मेडिकल एंड हेल्थ नर्सिंग एसोसिएशन म. प्र. के भोपाल जिले के लिए हुए चुनाव

मेडिकल एंड हेल्थ नर्सिंग एसोसिएशन म. प्र. के भोपाल जिले के लिए हुए


जिला अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष पदों पर आज दिनांक 11/2/2025 को सम्पन्न हुए चुनाव मे हमीदिया चिकित्सालय भोपाल में शांति पूर्ण वोटिंग हुई इस चुनाव में भोपाल जिले के गांधी मेडिकल कॉलेज,हमीदिया हॉस्पिटल/सुल्तानिया,जय प्रकाश जिला चिकित्सालय,काटजू हॉस्पिटल,RIRD टीबी हॉस्पिटल सिविल हॉस्पिटल,गैस राहत हॉस्पिटल, खुशीलाल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,एवं अन्य चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग ने इस चुनाव प्रकिया में भाग लिया जिसमें हजारों की संख्या में वोटिंग हुई , श्रीमती नीतू निकिता डेविस द्वारा जिला सचिव पद पर विपरीत प्रत्याशी हेमा टेकाम से 571 वोटो से प्रचंड जीत दर्ज की गई
साथ ही अध्यक्ष धनराज नागर,महासचिव श्रीमती जलजा नायर प्रदेश सचिव उत्तरा मालवीय,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह
पदाधिकारीयो एवं उपस्थित रहे व समस्त स्टॉफ ने स्वागत व बधाई दी ।