हुरियारो की टोलीयो ने जमके बरसाया रंग-गुलाल कोरोना काल के बाद, होली की मस्ती में डूबे

राजधानी भोपाल में अनेकों जगह रंगारंग चल समारोह निकाले गए

कोरोना कल के बाद जब राजधानी भोपाल के वासियों को मौका मिला होली खेलने का तो जमकर उनके द्वारा गुलाल और एक दूसरे को कलर ला गाया गया। वही हम आपको बता दें कि मंगलवार रात होलिका दहन के साथ ही राजधानी में रंग गुलाल बरसने का सिलसिला चालू हो गया बुधवार को शहर में पूरे उल्लास के साथ होली मनाई गई शहर की छोटी- बड़ी गलियां भी जमकर होली खेली जा रही थी और हुर्यारो की टोलियां में लोग चल रहे थे और जगह-जगह होली का आनंद ले रहे थे और गुलाल भी लगा रहे थे बच्चों के द्वारा पिचकारी ओं से एक दूसरों के साथ होली खेलने निकले बड़े से छोटे लोग भी होली के रंग में नजर आ रहे थे

होली का त्यौहार होता है वह रंगो का त्यौहार होता है इस रंगों के त्यौहार में सभी लोग अपने अपने अंदाज में रंगों से होली खेल रहे थे कोई अबीर गुलाल से होली खेल रहा था तो कोई फूलों से होली खेल रहा था कोई पिचकारी चला रहा था और डीजे और नगाड़े की धुन पर शहर की कालोनियों में जगह-जगह सामूहिक रूप से डांस कर रहे थे और एक दूसरे पर रंग बरसाते हुए सभी दिख रहे थे

राजधानी भोपाल पुलिस भी मुस्तैद रही ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके कल भोपाल पुलिस भी होली खेलेगी
कोरोना कॉल के बाद सभी ने धूमधाम से होली मनाई होली है भाई होली है बुरा ना मानो होली है
