होटेल के- स्वायवर बावडिया कला के कमरे में एक महिला की लाश के मामले मे शाहपुरा पुलिस एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना शाहपुरा भोपाल में दिनांक 13.04.24 को रात्रि करीबन 11.30 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि होटेल के- स्वायवर बावडिया कला के एक कमरे में एक महिला अर्धनग्न अवस्था में मृत हालत में पडी है,
सूचना तस्दीक के दौरान मृत महिला के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर महिला की शिनाख्त उम्र 27 साल नि. वजीराबाद हरियाणा के रूप में हुयी थी, जिसमें पूर्व में आरोपी रितुल पाण्डे, योगेश कुमार, सागर चौहान व इन्द्र बहादुर सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा प्रकरण का अन्य आरोपी कुनाल ठाकुर व अन्य फरार थे ।
प्रकरण में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश की गयी ।
उक्त गठित टीम के सतत प्रयासों के चलते दिनांक 18.04.24 को विश्वस्त सूत्रों व तकीनीकी सेल से सूचना प्राप्त हुयी कि प्रकरण का फरार आरोपी कुनाल ठाकुर उर्फ करन उर्फ कुलदीप ठाकुर अरेरा हिल्स में घूम रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा प्रथक प्रथक टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी कुनाल ठाकुर उर्फ करन उर्फ कुलदीप को गिरफ्तार कर घटना व अन्य आरोपियों के संबंध में पूंछताछ जारी है । प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
नाम आरोपीः- कुनाल ठाकुर उर्फ करन उर्फ कुलदीप ठाकुर पिता सुभाष सिंह उम्र 32 साल नि. निवासी सी सेक्टर शाहपुरा थाना चूनाभट्टी भोपाल
