ह्रदय रोग विशेषज्ञों ने की दिल की बीमारियों की जांच

विश्व ह्रदय दिवस पर आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविर


भोपाल: 29 सितंबर 2023 भोपाल की विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में शुक्रवार को विश्व हृदय दिवस का आयोजन use heart, know heart की थीम पर किया गया । इस इस दौरान 2302 लोगों की हाइपरटेंशन एवं मधुमेह की जांच की गई । हेल्थ एंड वैलनेस केदो में आयोजित परामर्श क्षेत्र में दिल की बीमारियों के लक्षणों एवं जीवन शैली प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई। विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर गांधी मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राघवेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जिला चिकित्सालय जयप्रकाश की ओपीडी में मरीजों को परामर्श एवं उपचार दिया गया। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों से जुड़े लोगों को, टेली कंसल्टेशन द्वारा दिल की बीमारियों से बचाव और उपचार के संबंध में परामर्श भी दिया गया। सिविल अस्पताल बैरागढ़ में वयस्कों और बच्चों की हुई दिल की बीमारियों की जांच श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात की ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने द्वारा की गई। दल द्वारा 128 लोगों की जांच की गई। शिविर में आरबीएसके दल द्वारा चिह्नित किए गए 76 बच्चों की जांच की गई। जिनमें से 25 बच्चे हार्ट के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए हैं। इन बच्चों का उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क किया जावेगा। शिविर में 52 वयस्क लोगों की जांच कर 7 लोगों में हृदय की बीमारियों के लक्षण दिखने पर एंजियोग्राफी टेस्ट करने की सलाह दी गई । शिविर में सभी मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग एवं निशुल्क ब्लड टेस्ट भी किए गए। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता एवं उपचार शिविरों का का आयोजन किया गया है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में नोबेल मल्टीस्पेशल्टी अस्पताल के सहयोग से हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा । जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों को परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा। शिविर में सभी पैथोलॉजिकल जांच, ईसीजी टेस्ट नि: शुल्क किए जाएंगे। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हृदय रोगों से बचाव हेतु आयोजित शिविरों में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर बीएमआई एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई। साथ ही हृदय को स्वस्थ रखने हेतु दैनिक क्रियाकलापों, व्यायाम, भोजन के संबंध में जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिताओं एवं प्रश्नोत्तरी सत्रों का आयोजन किया किया गया। हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से लो कोलेस्ट्रॉल बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हृदय को स्वस्थ रखने हेतु दैनिक क्रियाकलापों, व्यायाम, भोजन के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स द्वारा हृदय को स्वस्थ रखने हेतु नियमित दिनचर्या, व्यायाम एवं भोजन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ह्रदय रोग का प्रभाव युवाओं में भी देखने को मिल रहा है। इसका कारण अनियमित जीवनशैली, शारीरिक श्रम का अभाव, तनाव, सिगरेट, बीड़ी तंबाकू ,शराब का उपयोग करना प्रमुख है। हृदय रोग अनुवांशिक कारणों से भी होते हैं। उच्च रक्तचाप , मधुमेह, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों में ह्रदय रोग होने की संभावना ज्यादा होती है । आहार एवं जीवन शैली को नियमित करने के साथ ही नियमित रूप से ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच करवाना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक है। असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शासकीय संस्थाओं में ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की निशुल्क जांच की जाती है। भोपाल जिले में संचालित आईएचसीआई कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है। सीने में दर्द, दबाव, कंधे या हाथ में दर्द या दबाव होना, जबड़ों में अकारण दर्द होना, परिश्रम के बाद सांस लेने में तकलीफ, सांस फूलना, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, अचानक जी घबराना या पसीना छूटना जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है।