12 दीक्षांत समारोह जो 28 फरवरी को RGPV में होने वाला था वह हुआ पोस्टपोन, अगली डेट कब

राजीव गांधी पद्धति विश्वविद्यालय में 28 तारीख को होने वाला दीक्षांत समारोह अब चल गए हम आपको बता दें कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल और कल अधिपति मांगूभाई पटेल उपस्थित होने वाले थे परंतु राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए 200 करोड़ के घोटाले को लेकर वर्तमान में बने रजिस्ट्रार मोहन सेन मैं इसे अभी डाल दिया है

अभी अगली डेट सुनिश्चित नहीं की गई है वही हम आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है की जांच पूर्ण होने के के बाद ही दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा


वर्तमान रजिस्टर उदय सुरंगे पर कब कार्रवाई करेंगे काफी समय से वह यहीं पर टिके हुए हैं जबकि चार बार इनको जाने के आदेश दे दे चुके हैं पूर्व रजिस्टर एक एग्जाम के लिए रखा गया था और अभी तक वही टिके हुए हैं क्या वर्तमान वीसी और रजिस्टर इनको वहां से हटाएंगे और लोगों को राजीव गांधी में बैठने का मौका देंगे
या पूर्व वीसी और रजिस्टर की भांति यह भी उदय सुरंगे के …पर पलेंगे सवाल उठता है
कब हटेंगे सचिव उदय सुरंगे जबकि नियम अनुसार इनका रिटायर हो जाना चाहिए था क्यों नहीं रिटायर किया क्यों गजट नोटिफिकेशन का पालन नहीं कर रहा RGPV.
इन्हीं के दोस्त जो वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ हैं सुधीर दानेज इनके द्वारा भी आयुक्त कोष एवं लेखा पर्यावास भवन पंचम तल भोपाल को निवेदन किया है इनकी भी अधिवर्षकीय आयु बढ़ाई जाए जिस प्रकार से उदय सुरंगे सचिव राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की बढ़ाई गई है

नोट:- यहां पर मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि शासन के गजट नोटिफिकेशन 2011 में साफ-साफ लिखा है जिनके द्वारा 20 साल का टीचिंग अनुभव हो उसे ही 65 वर्ष का लाभ दिया जाना है परंतु उदय सुरंगे और सुधीर दानिश काफी समय से हर विभाग में बाबू गिरी कर रहे हैं तो इनको 65 का लाभ क्यों सवाल उठता है
क्यों नहीं इनको रिटायर किया जा रहा सरकार के नियम सबके लिए बराबर है क्यों इनका लाभ दे रहे कब वीसी और रजिस्टर इन पर कार्यवाही करेंगे.