खेलमध्य प्रदेश
34 जूनियर सब जूनियर कैनो स्प्रिंट और 12वीं ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल की बड़ी झील में आज से

34 सी जूनियर कर जूनियर केनो स्प्रिंट और बार्बी ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन आज भोपाल की बड़ी झील में शुरू होने वाला है वही हम आपको बता दें कि 1200 खिलाड़ी 4 दिनों तक दाम कम दिखाएंगे यह सभी प्लेयर 34वीं जूनियर सब जूनियर कैनन स्प्रिंट और 12वीं ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप में भागीदारी करने वाले हैं ड्रैगन बोर्ड में 13 टीमों के बीच मुकाबला होगा जबकि केनो स्प्रिंट में 23 टीमों के 250 खिलाड़ी भोपाल की बड़ी झील में उतरेंगे भारतीय कयकिंग कैनिंग फेडरेशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि ड्रैगन बोर्ड ट्रेस 200 500 और 2000 मीटर की होगी जबकि कैनन स्प्रिंट 200 और 500 मीटर की होगी .
