मध्यप्रदेश के सिहोर की डेयरी कंपनी जयश्री गायत्री पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बड़ा आरोप

मध्यप्रदेश के सिहोर की डेयरी कंपनी जयश्री गायत्री पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बड़ा आरोप लगाया है…दरअसल उन्होंने खुलासा किया है कि, यह कंपनी नकली और सेहत के लिए हानिकारक दूध, घी, और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स की सप्लाई कर रही हैं…दरअसल EOW की टीम ने कंपनी पर इसे लेकर छापा मारा और पाया कि, यह कंपनी न केवल भारत के विभिन्न राज्यों में, बल्कि तकरीबन 27 देशों में भी अमानक और नकली डेयरी उत्पादों की सप्लाई कर रही थी…उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इस घोटाले के बावजूद राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है…

दरअसल अब यह मामला इसलिए, बड़ा होता जा रहा है… क्योकि तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में पाए गए चर्बी वाले विवाद से भी अब इस कंपनी का नाम जोड़ा जा रहा है…रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयश्री गायत्री कंपनी ने वहां भी अपने उत्पाद भेजे थे…