जावेद अख्तर की याचिका मंजूर जल्द होगी सुनवाई, कंगना की मुश्किल फिर बड़ी

जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के ऊपर उनके बयानों को लेकर मानहानि का केस दायर कराया था इस मामले को लेकर मुंबई के एक मजिस्ट्रेट अदालत में जावेद अख्तर की पेश की गई याचिका को स्वीकार कर लिया गया ,
हम आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के एक बयान को लेकर उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था लंबे वक्त से यह मामला कोर्ट में चल रहा है और जावेद अख्तर ने एक आवेदन देकर जल्द से जल्द सुनवाई करने की याचिका दाखिल की ।
जो अब मंजूर हो गई है सूत्रों से जानकारी मिली है कि अदालत में अब इस मामले की सुनवाई आने वाली 23 मार्च को होगी मजिस्ट्रेट अदालत ने आखिरी बार 23 नवंबर 2022 को इस मामले की सुनवाई की थी और अगली सुनवाई 19 अप्रैल 2023 की तारीख दी गई थी 5 महीने बाद की तारीख पाने के बाद जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने कहा था कि शिकायतकर्ता एक वरिष्ठ नागरिक है यह न्यायालय के हित में होगा कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए।
कंगना रानोत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया था कि 2 मामले एक साथ जोड़ दिए गए हैं जिसकी वजह से कंगना के खिलाफ अख्तर की शिकायत के साथ दिग्गज गीतकार के खिलाफ अभिनेत्री की अपनी शिकायत भी सुनी जानी है कंगना के वकील ने आगे कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 311 के तहत कंगना के आवेदन पर भी फैसला अभी बाकी है
वर्ष 2020 में टेलीविजन चैनल पर जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी एक टीवी चैनल पर उनका नाम खराब करने की कोशिश की गई थी जिसकी वजह से कोर्ट में केस चल रहा है