DEO नितिन सक्सेना ने क्यों कार्यवाही नहीं करी स्कूलों के खिलाफ, कलेक्टर को ही आदेश क्यों देना पड़ा बड़ा सवाल
स्कूली संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर तो जारी कर दिया गया है परंतु एक सवाल यह उठता है कि DEO नितिन सक्सेना ने क्यों कार्यवाही नहीं करी स्कूलों के खिलाफ, क्यों जांच करने स्कूलों में नहीं गए सूत्रों की मानें तो उनका पास भी कमीशन पहुंचता है इसलिए कार्यवाही नहीं की गई
कलेक्टर को ही आदेश क्यों देना पड़ा बड़ा सवाल?
स्कूल संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कलेक्टर श्री Asheesh Singh ने नागरिकों से अपील की है कि वे भोपाल जिले में संचालित स्कूलों से संबंधित शिकायत के लिए लैंडलाइन नम्बर 0755-2992405/07 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल संत हिरदाराम नगर के संचालक मूलिश मैथ्यूस एवं शंकर बुक डिपो के संचालक वीरेन्द्र पुत्र श्री शंकर दयाल तिवारी के विरुद्ध धारा 144 के आदेश के उल्लघंन पर एफआईआर दर्ज कर दुकान को सील किया गया।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार को सभी एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल को निर्देश दिए थे कि कोई भी स्कूल प्रबंधन और शिक्षा संस्थान विधार्थियो को किसी विशेष दुकान से स्कूल सामग्री को खरीदने के लिए दबाव नहीं डालेगा, उसी परिपेक्ष्य में क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल संत हिरदाराम नगर के संचालक मूलिश मैथ्यूस एवं शंकर बुक डिपो के संचालक वीरेन्द्र पुत्र श्री शंकर दयाल तिवारी के विरुद्ध धारा 144 के आदेश के उल्लघंन पर एफआईआर दर्ज कर दुकान को सील किया गया।