1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

मेहनत उसकी लाठी है
मजबूती उसकी काटी है
विकास की वह नहीं है
उसका जीवन सीख है
वही है मजदूर
जी हां दोस्तों आज 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है वही हम आपको बता दें कि राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों को सलाम करने का दिन आज है आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है हर साल 1 मई का दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस या मई दिवस के तौर पर मनाया जाता है यह दिन दुनिया भर के मजदूरों और श्रमिकों वर्ग के लोगों को समर्पित है देश के विकास में ऐसा कोई निर्माण नहीं जिसमें मजदूर वर्ग के परिश्रम का योगदान ना हो राज की प्रगति और उन्नति में इनकी भागीदारी के बिना असंभव है मजदूर दिवस का मकसद मजदूरों के सम्मान के अलावा उनकी एकता को मजबूत बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है मजदूर दिवस पर सभी कामकाजी लोगों को आपस में बधाई व शुभकामनाएं देनी चाहिए