अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को किया क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार, दोनो आरोपियों से जप्त की 52.560 लीटर अंग्रेजी शराब व एक बुलेरो का

दोनो आरोपियो से जप्त की कुल 52.560 लीटर अग्रेजी शराब व एक बुलेरो कार कीमत 3 लाख 45 हजार रुपये ।
थाना क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शराब तस्करो को किया गिरफ्तार ।
आरोपियों द्वारा अवैध शराब कहाँ से खरीदी व कहाँ बेची जाती है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
भोपाल। शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ती सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके उनकी टीम को अवैध शराब की तस्करी में लगाया था ।
थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 30.04.2023 को क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को सूचना मिली की दो लड़के बुलेरो से अवैध शराब एमपी नगर से लेकर अन्ना नगर की तरफ ले जा रहे जिनके पास भारी मात्रा में शराब मिल सकती है ।
सूचना तस्दीक हेतु क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुची जहाँ चेतक ब्रिज के पास गोविन्दपुरा टर्निग पहुँचे, कुछ देर इंतजार करने पर चेतक ब्रिज तरफ से बुलेरो आती हुई दिखाई दी जिसे सावधानीपूर्वक हाथ से ईशारा करके साईड में रोका बुलेरो गाडी मे दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जिनके नाम पते पूछे तो ड्रायवर सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम *01 संदीप पटेल पिता नरेन्द्र पटेल उम्र 37 साल निवासी ग्राम कुशनेर तहसील पठरा थाना पनागर जिला जबलपुर व ड्रायवर सीट के बगल मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 02 राजकिशोर शुक्ला पिता रामकिशोर शुक्ला उम्र 23 साल निवासी ग्राम गौहानी थाना सरवई जिला छतरपुर म.प्र. का* बताया ।
बाद में बुलेरो गाडी की तलासी ली तो गाडी में पीछे की तरफ छः पेटी अग्रेजी शराब की रखी मिली । दोनो संदेहियो से शराब रखने/परिवहन करने के वैध दस्तावेज माँगे तो नही होना बताये । आरोपियो द्वारा अवैध रुप से अग्रेजी शराब को अपने कब्जे मे रखने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*आरोपी की जानकारी-*
क्र आरोपी का नाम पता शिक्षा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
01- संदीप पटेल पिता नरेन्द्र पटेल उम्र 37 साल निवासी ग्राम कुशनेर तहसील पठरा थाना पनागर जिला जबलपुर 5 बी ड्राइवर ICJS के आधार पर अप्राप्त।
02-राजकिशोर शुक्ला पिता रामकिशोर शुक्ला उम्र 23 साल निवासी ग्राम गौहानी थाना सरवई जिला छतरपुर 9 बी शराब की कंपनी में काम करता है ICJS के आधार पर अप्राप्त
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप उईके,उनि मितेश मुजाल्दे, प्र.आऱ.योगेन्द्र पंथी, संतोष परिहार, प्रआर सुमित शाह,आर.राजेन्द्र राजपूत,आर.विवेक नामदेव म.आर.संध्या शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
