जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, क्रीड़ा भारती क्यों चुप??
क्यों नहीं क्रीड़ा भारती पहलवानों के समर्थन में आगे आ रही बड़ा सवाल

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप हम आपको बताते हैं जंतर मंतर पर धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना परमिशन चारपाई लेकर धरना स्थल पर आ गए धरना दे रहे पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट का लगाया है गंभीर आरोप।
वे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच बुधवार की रात झड़प हो गई इस दौरान पहलवानों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट किए ,वहीं बजरंग पूनिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यह बात ही खराब समय है जिसके खिलाफ हम लोगों ने केस दर्ज कराया उसके खिलाफ पुलिस ने कुछ भी नहीं किया वहीं खिलाड़ियों के साथ कैसे किया जा रहा है आप देख रहे हैं उन्होंने कहा कि आपराधिक कौन हैं पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को बचाना जा रही है उन्होंने कहा कि अगर हमारा सम्मान नहीं होगा तो हम अपना मेडल भारत सरकार को वापस कर देंगे मुझे ऐसा सम्मान नहीं चाहिए क्या इस देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं।

बेड को लेकर हुई कहासुनी बजरंग पूनिया
धरना दे रहे बजरंग पुनिया ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण में बेड लेकर आए थे पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई और इसे लेकर कहासुनी शुरू हो गई थी रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने पहलवानों के लिए चारपाई की व्यवस्था की थी इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ भारती को राहत में लिया

पुलिस ने दिया बयान
नई दिल्ली पुलिस के पहलवानों के साथ मारपीट से इनकार किया है पुलिस ने अधिकारिक बयान में कहा कि जंतर-मंतर पर धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना परमिशन चारपाई लेकर धरना स्थल पर आ गए इस बीच बचाव करने पर समर्थक ट्रक से बेड निकालने की कोशिश में आक्रामक हो गए इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ सोमनाथ भारती समय दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया जो हमारे सूत्रों से जानकारी मिली है