
बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
बीजेपी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. FIRदर्ज होने के बाद भी इस मामले में दोनों तरफ से कई बयान सामने आते रहे ,
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर आरोप लगाने वाले पहलवानों को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि वे अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की भी ये जांच होनी चाहिए.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, लेकिन मेरी शर्त है
फेसबुक अकाउंट पर जो पोस्ट जारी की उसमें कहा, ‘मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं.
आरोप बृजभूषण सिंह पहले ही खारिज कर चुके हैं
लखनऊ में बृजभूषण सिंह ने कहा था कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. जो भी लोग साजिश कर रहे हैं, मुंह के बल गिर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सारे आरोप ‘गुड टच और बैड टच’ के हैं और सारे आरोप किसी बंद कमरे के नहीं बल्कि एक बड़े हॉल के अंदर टच करने के हैं.