भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता 24 से प्रकाश तरुण पुष्कर मे और मई मे राज्य तैराकी प्रतियोगिता 1-4 जून नीमच
ज़िला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन आज,
राज्य तैराकी १-४ जून नीमच में-

भोपाल तैराकी संघ द्वारा ज़िला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रकाश तरण पुष्कर लिंक रोड नम्बर १ पर दिनांक २४ मई को प्रातः ९ बजे से किया जाएगा । आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया की यह तैराकी प्रतियोगिता पाँच आयु वर्ग में खेली जाएगी और इसमें सिर्फ़ भोपाल तैराकी संघ से रजिस्टर्ड तैराक ही भाग ले सकेंगे । इस जिला तैराकी प्रतियोगिता के द्वारा नीमच में १-४ जून तक आयोजित होने वाली ५१वीं राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए तैराक खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ।