पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर ने कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त ने किया वृक्षारोपण।
पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर ने कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया तथा जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया बेहतरीन पर्यावरण एवं मानवता के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण सबसे ज्यादा जरुरी है।

पेड़ों के अस्तित्व को बनाये रखना एवं ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाना हमारी जवाबदेही हैं। इसी कड़ी मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पर्यावरण संरक्षण एवं जनमानस को जागरुक करने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज आयुक्त कार्यालय प्रागण में वृक्षारोपण किया गया। कल भी थानों एवं कार्यालयों मे वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधे लगाए जायेंगे।