थाना बागसेवनिया क्षेत्र मीनाक्षी प्लेनेट सिटी के पास नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई

राजधानी भोपाल के मीनाक्षी प्लेनेट सिटी के पीछे नाले में रविवार को एक युवक की लाश मिली , जिसमें कीड़े लग चुके थे वही हम आपको बता दें कि लाश काफी पुरानी हो सकती है जिसकी वजह से उसमें कीड़े लग गए थे और लाश पूरी तरीके से सड़ गई थी

मृतक के बाएं हाथ पर सूरज का नाम गुदा हुआ है और सीने पर सांप बना है और दीपाली नाम भी लिखा हुआ है बागसेवनिया पुलिस हत्या की आशंका जता रही है जैसा आप फोटो में देख सकते हैं पूर्व में भी इसी नाले में और एक लाश मिल चुकी है थाना बागसेवनिया पुलिस जांच में जुटी

