खेलदेशमध्य प्रदेश
2023 एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास,100 मेडल अपने नाम किए

2023 एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास,100 मेडल अपने नाम किए
भारत के लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी और पहली उपलब्धि भी, गौरवान्वित करने वाली बात ये है कि 100 मेडल में से 25 गोल्ड मेडल, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज भारत ने अपने खाते में दर्ज किए हैं। मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद है, वहीं टैली में मेज़बान चीन 354 मेडल्स के साथ अव्वल नंबर पर है।
