राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र-/छात्राओ के द्वारा इंपीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स (ISIE) मे भाग लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में

इंपीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स (ISIE) हर साल बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा पर इंडियन कार्टिंग रेस चैंपियनशिप (IKR) का आयोजन करवाता है।

इवेंट में सारे लेवल होते हैं जिसमें क्रॉसपैड, ब्रेक टेस्ट, एक्सेलेरेशन टेस्ट, टेक्निकल इंस्पेक्शन राउंड, बिजनेस प्लान प्रेजेंटेशन, कॉस्ट प्रेजेंटेशन और डिजाइन प्रेजेंटेशन राउंड होता है।
lKR का 8वां सीज़न था जिसमें 35 से अधिक टीमो ने पार्टिसिपेट किया
कॉलेजों में, पूरे भारत में प्रतिस्पर्धा के लिए छात्र-छात्राएं वहां मौजूद थे
राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से UIT /RGPV की टीम – टीम इन्फिनिटी रेसर्स ने भी भाग लिया.
टीम इन्फिनिटी रेसर्स ने दूसरा स्थान क्रॉसपैड माई या ओवर ऑल दूसरा स्थान इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में हासिल किया। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय vc सुनील गुप्ता और कॉलेज यूनिवर्सिटी ने हमारी टीम को फंड दिया। टीम के सदस्यों के योगदान के साथ-साथ और
यूआईटी आरजीपीवी निदेशक डॉ. सुधीर सिंह भदौरिया सर), ऑटोमोबाइल विभाग एचओडी (प्रो. अलका बानी अग्रवाल महोदया) और संकाय सलाहकार (सहायक प्रोफेसर विकास वर्मा सर) ने हमारी बहुत मदद की। ये पूरा इवेंट 5 दिन का था
जिसके पहले 4 दिन गलगोटिया यूनिवर्सिटी में या बाकी आखिरी दिन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हुआ। (12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर)।
इवेंट में भाग लेने के लिए हमारी टीम ने डिजाइनिंग, प्रबंधन, वाहन एर्गोनॉमिक्स या वो सारी चीजें व्यावहारिक रूप से सीखीं जो हमने अपनी इंजीनियरिंग की किताबों में पढ़ी थीं।
दूसरे स्थान पर हमें 30000 रुपये 5000 का पुरस्कार, प्रमाण पत्र या ट्रॉफी मिली।
एसबीएसई मेन राउंड एंड्योरेंस माई 12 लैप्स थी जिसका गो कार्ट्स ने 30 किमी की रेस की है।
RGPV विश्वविद्यालय के VC सुनील गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को जीत की बधाई दी है और छात्रों का मनोबल भी बड़ा है
टीम के सदस्यों की सूची
स्तुति श्रीवास्तव (कप्तान)
प्रांजल सैनी (उप कप्तान)
अदिति सिंह
अविकांत पाठक
सौरभ सिंह (ड्राइवर1)
चिंतन वर्दे
विक्रांत पटेल
हर्ष गुप्ता
अंकित पांडे
वंश जैन (ड्राइवर 2)
हर्ष शाह
हैगिन्स फ़िनी जोस
मोहम्मद अक़दस लारी
आयुष शर्मा
जय मीना
अर्णव भारतीय
देव सिंह
गुड लक मीडिया ने छात्र-छात्राओं से जब चर्चा करी तो उन्होंने बताया कि ,अब हमारा अगला लक्ष्य फॉर्मूला स्टूडेंट व्हीकल बनाने का है
फॉर्मूला भारत 2024 काई लियाई जो कि जनवरी में कारी मोटर स्पीडवे कोयंबटूर एम होगा।
ड्राइवर 1 सौरभ सिंह- शुरू में नर्वस था पहली बार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पे गाड़ी चलाने को लेके लेकिन जब रेस चालू हुई तो बहुत जोश आया और कई गाड़ियों को ओवरटेक किया.
चालक 2 वंश जैन
मैं बहुत खुश हूं कि मुझे BIC जैसी भव्य सर्किट पै गाड़ी चलाने को मिली, हमारी गाड़ी की रफ्तार और Reliability के कारण हम कई गाड़ी को पीछे छोड़ आए endurance race mai



