मंडी बोर्ड द्वारा निकाले गए टेंडर मे R. B. Associates को फायदा ? जिसके बाद और अन्य कंपनी वाले हाईकोर्ट में गए और कोर्ट ने संज्ञान लेकर स्टै दिया

मंडी बोर्ड द्वारा निकाले गए टेंडर जोकि में पावर के लिए टेंडर था जिसकी अनुमानित राशि कुल 167,20,87.680 थी जो की टेंडर ऑनलाइन किया जाना था सभी के द्वारा ऑनलाइन टेंडर भरे गए थे उसके बाद में R. B. Associates को टेंडर दिया गया.


कहीं ना कहीं जो टेंडर हुए हैं उसमें अनियमिताएं पाएंगे इसके बाद उन एजेंसियों के द्वारा उसे टेंडर की इंदौर कोर्ट में पिटीशन लगाई गई थी हम आपके यहां पर एक बात और बताना चाहेंगे कि टेंडर निकालने के पहले ही मंडी बोर्ड के द्वारा एक कैबिनेट दायर की गई थी और जिसको टेंडर मिला है R. B. Associates उसके भी द्वारा भी एक पिटीशन डायरी की गई थी जो हमारे सूत्रों से में जानकारी मिली है परंतु यहां पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि टेंडर होने के पहले ही पिटीशन क्यों रब एसोसिएट्स के द्वारा डाली गई थी जबकि टेंडर उसी को मिला है कहीं ना कहीं मंडी बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी है इसमें मिली भगत आने की खबर मिल रही है अब यह हाई कोर्ट में जा चुका है अब इंदौर पीठ के द्वारा किस स्ट दिया गया है जो की बालाजी द्वारा इसमें आपत्ति दर्ज कराई थी अब देखना यह है कि इसमें कोड क्या संज्ञान लेती है कहीं ना कहीं मंडी बोर्ड बैक फुट पर नजर आ रहा है कोई जवाब नहीं दे पाया कोर्ट में चल निकल गए एक आदेश में कोर्ट ने एक माह के लिए स्टेप दे दिया अब यह जांच का विषय है कि इतना बड़ा टेंडर रब एसोसिएट्स को ही क्यों दिया बाकी लोग क्या टेंडर क्वालीफाई नहीं कर पा रहे थे यह एक जांच का विषय है कहीं ना कहीं मंडी बोर्ड के अधिकारियों लोग इसमें इंवॉल्व नजर आ रहे हैं जैसा हमें सूत्रों से जानकारी मिली है

कुछ एजेंसी संचालकों से जब हमने बात की तो उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि R.B एसोसिएट्स को ही यह लोग ज्यादा प्रीफर कर रहे हैं क्योंकि हो सकता है इसमें मोटी रकम भी देने की सूचना मिल रही जिसके बाद R. Bएसोसिएट्स को ही चै यन किया गया जैसा एजेंसियों के द्वारा बताया गया नाम न छापने की शर्त अब यह जांच का विषय है
