देश
छठ महापर्व का शुभारंभ, नहाए-खाए की रस्म के साथ,महिलाओं ने स्नान के बाद विशेष पकवान बनाएं

छठ महापर्व का शुभारंभ हो गया है वही हम आपको बता दें कि नहाए-खाए की रस्म के साथ महिलाओं ने स्नान के बाद विशेष पकवान बनाया और उनका सेवन किया

शनिवार को खरना और रविवार को छट पर सूर्य उपासना का मुख्य आयोजन शीतल दास की बगिया समेत शहर के करीब 60 से 70 घंटे व मंदिरों में होगा .

इस बार सूर्य उपासना का यह पर लगता दूसरी बार भी रविवार को है जिसके अधिपति स्वयं भगवान रवि है इस कारण इस दिन की शुभकामना में बढ़ोतरी रहेगी और शनिवार को छठी मैया को चावल गुड़ और खीर का भोग लगाने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया जाएगा रविवार को शहर में 50 स्थान पर श्रद्धालु अस्त होते हुए सूर्य को अर्ध देकर पूजा आरती करेंगे .

घाटों पर भोजपुरी गायक छठ मैया के गीत गाएंगे और पूजा स्थलों के पास मेले का आयोजन भी किया जाएगा
