फ्री नेत्र चेकअप का हुआ आयोजन पुलिस कर्मियों हेतु

पुलिस कर्मियों हेतु फ्री नेत्र चेकअप का हुआ आयोजन

पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भोपाल पुलिस द्वारा निरंतर कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में आरंभ संस्था के तत्वावधान में आयुक्त कार्यालय एवं लाइन स्टॉफ के लिए नेत्र चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस आयुक्त कार्यालय, रक्षित केंद्र तथा कंट्रोल रूम के करीब 110 पुलिसकर्मियों का नेत्र चेकअप किया गया एवं लगभग 50 पुलिस कर्मियों को आरंभ संस्था द्वारा फ्री चश्मे वितरित किए गए एवं शेष पुलिसकर्मियों को कुछ दिन बाद वितरित किए जाएंगे।
Eye चेकअप कैम्प में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू ठाकुर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी आँखों का परीक्षण कराया गया एवं फ्री नेत्र प्रशिक्षण आयोजित कर व फ्री चश्मे वितरित कर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्यहित हेतु सहयोग देने पर भोपाल पुलिस की ओर से आभार व्यक्त किया गया।