अपराधमध्य प्रदेश
300 क्विंटल मूंगफली अवैध परिवहन करते पकड़ी, इंदौर के स्थानीय उड़न दस्ता दल द्वारा

संयुक्त संचालक महोदय मण्डी बोर्ड आंचलिक कार्यालय इंदौर संभाग इंदौर के निर्देशानुसार एवं मण्डी सचिव/सहायक संचालक श्री नरेशकुमार परमार के निर्देशन में मण्डी समिति इंदौर के स्थानीय उड़न दस्ता दल द्वारा वाहन क्र०MP09HH 3753 निरीक्षण किया गया उक्त वाहन मे 300 क्विंटल मूंगफली अवैध परिवहन करते पाई गई कृषि उपज का नियमानुसार पांच गुना मण्डी शुल्क 83333/- प्रशमन शुल्क 500/ , निराश्रित शुल्क 16667/-इस प्रकार कुल राशि 100500/ की वसूली कर रसीदद जारी की गई!
दल के सदस्य
1 तन्मय भाटिया ASI
2 विजय यादव ASI
3 मनोहर ठाकुर
के द्वारा उक्त कारवाही की गई
