मध्य प्रदेश
मक्का 202.00 क्विंटल की मूल्य 560560/- बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से शाहपुर से इटारसी ले जाते समय ट्रक को पकडा

आंचलिक कार्यालय भोपाल संभाग के संभागीय उड़नदस्ता की कार्यवाही
आंचलिक कार्यालय भोपाल संभाग के आकस्मिक जांच दल द्वारा दिनाँक 11/01/24 को इटारसी बायपास पर वाहनो के निरिक्षण मे वाहन क्रमांक mp28g1953मे अधिसूचित कृषि उपज मक्का 202.00 क्विंटल की मूल्य 560560/- बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से शाहपुर से इटारसी ले जाते समय प्रकरण तैयार कर मंडी शुल्क 28028/- एवं निराश्रित शुल्क 5606/- अधीरोपित कर प्रकरण कृषि उपज उपमंडी समिति इटारसी को सौंपा गया। कार्यवाही जांचदल प्रभारी मंडी निरीक्षक श्री रामदास गोलाईत,द्वारा 02 सहायक उपनिरीक्षको शिवम कार्तिकेय एवं अखिलेश राजोरिया के साथ की गई।