लोकायुक्त के करवाई सा.उप निरीक्षक संतोष डांगी थाना छोला ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप

लोकायुक्त की एक बार फिर बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 10.2.2024 को ट्रैप कार्रवाई की गई जिसमें आवेदक हेमंत कुमार आर्य पिता सुखलाल आर्य निवासी गीता नगर विदिशा रोड भानपुर भोपाल ने दिनांक 8.2.2024 को शिकायत की थी कि उसके द्वारा कियोस्क का संचालन किया जाता था जिसे जून 2023 में बंद कर दिया गया श्री जगदीश शर्मा नाम के व्यक्ति ने छोला थाने पर आवेदक के विरुद्ध शिकायत की जिस पर छोला थाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह ने बुलाकर रसीद दिखाई जिस पर आवेदक के सील और हस्ताक्षर नहीं थे थाने के सहायक उपनिरीक्षक संतोष डांगी द्वारा₹50000 की मांग की ।आज दिनांक 10.2. 2024 को सहायक उप निरीक्षक संतोष डांगी थाना छोला ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर ट्रैप की कार्रवाई जारी है


टीम का नेतृत्व- डीएसपी श्री संजय शुक्ला द्वारा किया जा रहा है टीम में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, आरक्षक संदीप, अवध कार्रवाई में शामिल है।