माखनलाल विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर(ABVP) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मैं हुई अनियमिताओं को लेकर एबीवीपी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद रजिस्ट्रार को हटा दिया गया है और वीसी छुट्टी पर चले गए थे
एबीवीपी के द्वारा अनियमितताओं को लेकर माखनलाल विश्वविद्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दस दिन पहले कुलसचिव को ज्ञापन देकर कुल 9 मांगें रखी थी। जिसमें मुख्यरूप से छात्रावास के खाने, साफ–सफाई, प्लेसमेंट, कैंटीन, अनावश्यक लेट फीस की समस्याओं ठीक करने और लोकपाल नियुक्त करने की मांग की थी। जिसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद कुलपति ने सारी मांगे मान ली और उचित समय सीमा के अंदर सारी उक्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन के दौरान एमसीयू इकाई अध्यक्ष अंकुर पांडेय का कहना है कि कुलपति जी को प्रवास से फुरसत नहीं है और वे ज्ञापन देने से पहले भी इन समस्याओं को लेकर कुलसचिव के पास गए थे लेकिन उन्होंने ताल–मटोल करके मामला टाल दिया। उन्होंने आगे कहा कि छात्रावास के मेस के खाने में कभी कांच तो कभी कीड़े निकलते हैं जिसको लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ परिणाम नहीं निकला।
वहीं इकाई मंत्री अमीषा कछावा ने कहा कि बालिका छात्रावास हेल्थ और हाइजीन की कोई व्यवस्था नहीं है, किसी प्रकार की कोई मेडिकल इमरजेंसी भी उपलब्ध नहीं है। और साथ ही बालिका छात्रावास में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाने की मांग की।