बेरसिया की ग्राम पंचायत रतुआ,रतनपुर के सहायक सचिव विनोद सेन को 7000 रुपयों की रिश्वत लेते किया ट्रेप

आज दिनांक 16/03/2024 को लोकायुक्त भोपाल के पुलिस दल के द्वारा पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में तहसील बेरसिया की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर के सहायक सचिव विनोद सेन को आवेदक कृषक रंजीत सिंह निवासी रतुआ रतनपुर से 7000 रुपयों की रिश्वत लेते ट्रेप।

रिश्वत की यह राशि विनोद सेन ने बलराम योजना के अंतर्गत पोखर बनवाने की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए रंजीत सिंह से मांगी थी।

आवेदक रंजीत सिंह ने इस बाबत एसपी लोकायुक्त भोपाल से मनु व्यास को शिकायत की थी।उनके निर्देश पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह निरीक्षक रजनी तिवारी,निरीक्षक नीलम पटवा,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पवन आरक्षक मनमोहन साहू,हेमेंद्र पाल,मनोज मांझी की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद सेन पिता हरिकिशन सेन उम्र 38 वर्ष निवासी रतुआ रतनपुर तहसील बेरसिया को आवेदक कृषक रंजीत सिंह से रिश्वत के 7000 रुपए लेते हुए जनपद पंचायत कार्यालय बेरसिया के पास दिलखुश पान भंडार के सामने रंगे हाथो किया ट्रैप।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जनपद पंचायत बेरसिया के कार्यालय में जारी है।
विनोद सेन वर्ष 2013 से सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के पद पर ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में कार्यरत है।
खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी