अपराधमध्य प्रदेश
भोपाल के कोलार अनुभाग में पदस्थ पटवारी प्रीति गुप्ता को काम में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया, नक्शा तरमीम और ई-केवायसी के काम में गड़बड़ी पाए जाने के बाद एसडीएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

मध्य प्रदेश के भोपाल के कोलार अनुभाग में पदस्थ पटवारी प्रीति गुप्ता को काम में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया है। नक्शा तरमीम और ई-केवायसी के काम में गड़बड़ी पाए जाने के बाद एसडीएम ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। साथी ही कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है।
पटवारी प्रीति गुप्ता को अपने काम में लापरवाही और दिए गए कार्य में प्रगति नहीं लाए जाने पर पहले कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन पटवारी ने उसका कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया था। जिसके बाद सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान पटवारी गुप्ता को कानूनगो शाखा में अटैच किया गया है, जबकि उनके प्रभार के गांवों का जिम्मा पटवारी क्षमा बिल्लौरे को सौंपा गया है।