अपराध
कोहेफिजा पुलिस ने आज सुबह बड़ी मात्रा में पनीर पकड़ा

कोहेफिजा पुलिस ने आज सुबह बड़ी मात्रा में पनीर पकड़ा। पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना पर नादरा बस स्टैंड से आ रहे एंबेसडर वाहन को रोका तलाशी ली,

वाहन के ऊपर एवं पिछली डिग्गी में बड़ी मात्रा में पनीर रखा पाया। अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि पनीर असली है या नकली। खाद्य विभाग की टीम द्वारा जांच की जाएगी तभी मामला साफ होगा।

फ़िलहाल एंबेसडर मय पनीर के थाना परिसर में खड़ा है। वाहन चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ जारी है।