
क्रीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा जिजा माता सम्मान समारोह के लिए आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को प्रातः10.10 बजे मनकामनेश्वर हनुमान मंदिर पहुंच कर “क्रीड़ा भारती” के आराध्य देव भगवान् हनुमान जी महाराज जवाहर चौक भोपाल पर पहुंच कर पूजन अर्चना आरती कर उनको कार्यक्रम का प्रथम न्योता (निमंत्रण) दिया।



वही क्रीड़ा भारती के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे जिस के बाद श्री विश्वास कैलाश सारंग जी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री द्वारा क्रीड़ा भारती की पत्रिका का विमोचन किया गया जिसमें खेल संस्कृति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


19 जनवरी 2025 को जिजा माता सम्मान समारोह, है जिसमें खिलाड़ियों की माताओं का सम्मान किया जाएगा,

एक अनूठा और प्रेरणादायक आयोजन है। यह माताओं के योगदान और उनके धैर्य समर्पण के भाव को सम्मानित करने का अद्भुत अवसर है, जिन्होंने अपने बच्चों को खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। रविंद्र भवन में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम निश्चित रूप से खेल और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।