
क्रीड़ा भारती समस्त खेलों के लिए खेल एवं खिलाड़ियों के लिए कार्य कर रहा देश का एकमात्र सामाजिक खेल संगठन है। 1992 से प्रारंभ हुआ यह संगठन अभी संपूर्ण देश के 550 से अधिक दिनों तक विस्तारित है खेलों में भारतीयता आए योग एवं शुद्ध साक्षर आहार खिलाड़ियों के जीवन का अंग बने ,सभी खेलों के साथ भारतीय खेलों को अधिक प्रोत्साहन मिले यह उद्देश्य कीड़ा भारती का है। खेल जगत की आवश्यकता एवं समस्याओं पर समाधान खोजना आपस में तालमेल बनाना वर्तमान खेल तंत्र को पूरक रहना यह संगठन के प्रमुख लक्ष्य हैं
संगठन के प्रमुख कार्यक्रमों में से जिजामाता सम्मान एक है देश का यह एकमात्र संगठन है जो देश में इस प्रकार से सम्मान का आयोजन करता है

जिजामाता सम्मान
राजमाता जीजाबाई छत्रपति शिवाजी महाराज की दूरदर्शी माता थी जिजामाता ने ही बाल शिवाजी के चरित्र को आकार देने और उनमें राष्ट्र के प्रति गर्व व द्रण संकल्प की भावना उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अनेक युद्ध कौशल सीखने को पर्वत किया माता के कारण ही बाल शिवाजी के जीवन पर हिंदुत्व का विशेष प्रभाव रहा जिजामाता एक शब्द हिंदुत्व की अनुयाई थी जिजामाता ने ही बालक शिवाजी को छत्रपति शिवाजी के रूप में प्रस्तावित किया ।
इस इतिहास की तुलना जब खिलाड़ी एवं उसकी माता के जीवन से की जाती है तो यह निश्चित कहा जा सकता है कि जिजामाता जैसा त्याग एवं समर्पण खिलाड़ियों की माता भी करती है मा ही एक विकसित होते खिलाड़ी का उचित प्रकार से संगोपन करती है तथा उनकी आवश्यकताओं का पूर्ण रूप से ध्यान रखती है अपनी माता के सहयोग के कारण ही खिलाड़ी सफलता के शीर्ष स्थान पर पहुंचकर यश और कीर्ति प्राप्त करते हुए राष्ट्र का नाम प्रदीप्ति करते हैं ऐसे खिलाड़ियों की माता के त्याग और कठोर परिश्रम से समाज तथा उभरते खिलाड़ियों की माताएं प्रेरित हुआ परिचित हो इसी उद्देश्य के साथ माता को जिजामाता सम्मान से अलंकृत किया जाता है
इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहे जिजामाता सम्मान समारोह रविवार 19 जनवरी 2025 को 5:30 बजे भोपाल नगरी के रविंद्र भवन में होगा ।
जिसमें चयनित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओ सम्मान किया जाएगा ।
समारोह में विश्व प्रसिद्ध भाला फेंक खिलाड़ी श्री नीरज चोपड़ा जी की माता जी श्रीमती सरोज देवी, त्रिपुरा की प्रसिद्ध जिम्नास्ट सुश्री दीपा कर्मकार की मा श्रीमती गौरी कर्मकार, असम गोलाघाट से मुक्केबाज सूश्री लवलीना बोरगोहेन की माता श्रीमती मोनी देवी,केरल से भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर रहे श्रीजेश की माता श्रीमती उषा कुमारी राजस्थान, जयपुर से पैरा शूटर अवनी लेखरा की माता श्रीमती श्वेताजी एवं मध्य प्रदेश के इटारसी से हॉकी के मेडलिस्ट खिलाड़ी श्री विवेक सागर प्रसाद की माता श्रीमती कमला देवी का यथोचित सम्मान किया जाएगा



यह समारोह राष्ट्रीयस्वय सेवक सेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबोले प्रमुख वक्ता के नाते, भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री मनसुख भाई मांडवीया मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव तथा खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग जी की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न होगा ।