मध्य प्रदेश
मंडी बोर्ड मुख्यालय पर शान से लहराया तिरंगा

26 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश राज्य कृषि वितरण बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम साहब द्वारा झंडा वंदन कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं समस्त कृषक भाइयों, व्यापारी भाइयों ,हमाला तुलवाटी भाइयों, कर्मचारी साथियों को दी गई। इस अवसर पर प्रबंध संचालक महोदय द्वारा मंडी हित में तथा कृषक हित में कार्य करने की अपील सभी अधिकारी कर्मचारियों से की।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अपर संचालक वित्त श्री आर आर अहिरवार ,उपसंचालक श्री अवनीश मिश्रा ,उपसंचालक श्रीमती रश्मि कश्यप, श्रीमती पूजा सिंह ,श्री प्रवीण वर्मा , चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे सहायक संचालक योगेश नागले तथा मंडी बोर्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

