अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राधा राव नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ की कोच बनाई गयी।

राजनांदगांव
देहरादून में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ 3×3 बास्केटबाॅल टीम की कोच कालवा राधा राव को बनाया गया है । इस गेम्स में छत्तीसगढ़ सहित देश की श्रेष्ठ 8 टीमें भाग लेंगी।
उल्लेखनीय है कि राधा राव छत्तीसगढ़ की एकमात्र महिला बास्केटबॉल कोच है जो एन आई एस डिप्लोमा कोच,छत्तीसगढ़ शासन की उत्कृष्ट खिलाडी अवार्ड से सम्मानित ,फीबा डब्ल्यू ए बी सी लेवल वन सर्टीफाइड बास्केटबॉल कोच है।
वे स्वयं बास्केटबॉल की अच्छी खिलाडी रही है । उन्होंने कई राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किये है । वे खेल कोटे से इस्टर्न रेल्वे में टीई के पद पर भी कार्य कर चुकी है । रेल्वे को त्यागपत्र देने के बाद उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को चयनित कर उचित प्रशिक्षण प्रदान कर उनका जीवन बनाने का अथक प्रयास किया । वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए उन्हें दिल्ली में दिल्ली स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया है । वर्तमान में वे खेलो इंडिया बास्केटबॉल अकादमी की कोच भी है। वे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच के रूप में भाग ले चुकी है। उन्होंने पेरिस ,कोएशिया,सर्बिया ,आस्ट्रेलिया ,बहरीन ,वियतनाम सहित कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है उनके प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ की टीम ने इंदौर में आयोजित खेलों इंडिया युथ गेम्स में रजत पदक एवं कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक जीताये है।
कालवा राधा राव को छत्तीसगढ़ टीम का कोच बनाये जाने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ,युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के संचालकों ,विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ,खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाईयाँ दी है ।

