क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये,4.140 किग्रा के साथ आरोपिया को किया गिरफ्तार,

भोपाल क्राइम ब्रांच, -शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था।
अपराध का विवरण- विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी टीन शेड गोविंदपुरा भोपाल में एक लडका एक लडकी खडे है । लडके का हुलिया दुबला पतला, पीले रंग की टी शर्ट नीली जींस पहने है, एवं लडकी छींट वाला काले रंग का सलवार सूट पहने है, दुबली पतली है जो अपने पास हरे रंग का पिठ्ठू बैग लिये है । जो किसी ग्राहक को गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है । यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा में गांजा मिल सकता है । उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ गवाहान के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान कस्तूरबा अस्पताल के सामने सब्जी मंडी टीन शेड गोविंदपुरा भोपाल पहुँचे जहा सब्जी मंडी के टीन शेड के नीचे मुखबिर द्वारा हुलिये के अनुसार एक लडका व लडकी अपने पास हरे रंग का पिठ्ठू बैग लिये बैठे दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उनका नाम पता पूछा तो अपना नाम (1) राहुल चौरसिया पिता महेश चौरसिया उम्र 21 साल निवासी शिव नगर लक्ष्मी नगर गली नंवर 04 छोला मंदिर भोपाल (2) संजना ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 20 साल निवासी अटल अयूब नगर गणेश मंदिर कैची छोला भोपाल का बताया ।
आरोपीगण राहुल चौरसिया एवं संजना ठाकुर के बैग से एक खाकी रंग की टेप मे लिपटा पैकेट मिला जिसे खोलकर कर चेक करने पर पैकेट के अन्दर मादक पदार्थ गाँजा मिला । जिसका कुल वजन 04 किलो 140 ग्राम होना पाया गया बाद आरोपीया का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-
01 राहुल चौरसिया पिता महेश चौरसिया उम्र 21 साल निवासी शिव नगर लक्ष्मी नगर गली नंबर, 04 छोला मंदिर भोपाल मजदूरी आईजीजेएस से अपराधिक रिकार्ड अप्राप्त
02 संजना ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 20 साल निवासी अटल अयूब नगर गणेश मंदिर कैची छोला भोपाल – अप.क्र. 98/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच भोपाल
सराहनीय भूमिका- उनि जसवंत सिंह, प्र.आर. अरविन्द राजपूत, प्र.आर. कुशलपाल सिंह, प्र.आर. कुवंर बहादुर , आर. देवेन्द्र पलोदिया, आर. जितेन्द्र चन्देल, आर. विवेक नामदेव, म.आर. पूजा यादव ।
भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच की नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये,4.140 किग्रा के साथ आरोपिया को किया गिरफ्तार, कुल कीमती लगभग 80,000 रुपये
आरोपीयों के पास से 4.140 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोबाईल फोन जप्त।
आरोपीयो के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज ।
भोपाल पुलिस अवैध मादक पदार्थ गांजे के तस्करों पर लगाए है कड़ी नजर ।