लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही,तहसील केसला में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक BRC श्री कृष्णकुमार शर्मा मध्याह्न भोजन एवं कांटिंजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर आवेदक के स्कूल से 3000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे ट्रैप

महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

आवेदक-
श्री देवेंद्र पटेल पिता श्री दिलीप पटेल निवासी ग्राम पुनौर तहसील पिपरिया जिला नर्मदापुरम ।प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला सोमुखेड़ा विकासखंड केसला तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम
*आरोपी-
श्री कृष्णकुमार शर्मा पिता स्वर्गीय श्री रविशंकर शर्मा उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम भीलखेड़ी तहसील डोलरिया वर्तमान पता F,9LKG कॉलोनी इटारसी।विकास खंड स्त्रोत समन्वयक BRC केसला तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम ।
विवरण-
आवेदक,देवेंद्र पटेल प्राथमिक शिक्षक के पद पर प्राथमिक शाला सोमुखेड़ा में पदस्थ है। तहसील केसला में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक BRC श्री कृष्णकुमार शर्मा मध्याह्न भोजन एवं कांटिंजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर आवेदक के स्कूल से 3000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे तथा आवेदक के सर्किल के 4 अन्य स्कूलों से भी प्रति स्कूल 3000रुपए कुल 15000 रुपए रिश्वत के लिए दवाब बना रहे थे।
। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री दुर्गेश कुमार राठौर पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त भोपाल को की गई थी।
सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 17.04.2025 को पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ट्रेपदल का गठन किया गया एवं टीम के द्वारा आरोपी श्री कृष्णकुमार शर्मा BRC केसला तहसील इटारसी को को उसके कार्यालय कक्ष में आवेदक से 5000- रू. की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया गया। कार्यवाही जारी है।आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।
* सदस्य__ट्रेपदल
निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार , आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह।