बरकतउल्ला विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग ने तीन दिवसीय साहसिक एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन किया

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग साहसिक गतिविधि प्रकोष्ठ द्वारा छात्र-छात्राओं में साहस की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय स्थित खेल प्रशाल स्थित क्लाइंबिंग वॉल परिसर तीन दिवसीय साहसिक गतिविधि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है

यह आयोजन 23-25 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 120 प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं।तीन दिवसीय एडवेंचर ट्रेनिंग प्रोग्राम मे प्रतिभागियों को साहसिक गतिविधियों के अंतर्गत क्लाइंबिंग, रैपलिंग,जिपलाइन, रिवर क्रॉसिंग, बैलेंस द रोप, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास ,पर्यावरण संरक्षण, टीम बॉन्ड एक्टिविटी ,आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अर्बन सर्वाइवल दुर्घटना के समय सीपीआर का प्रशिक्षण बर्डस वाचिंग पक्षी दर्शन का प्रशिक्षण फील्ड के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने बताया कि एडवेंचर एक्टिविटी के आयोजन से युवाओं मे साहस एवं देशभक्ति की भावना के साथ उनका मानसिक शारीरिक विकास भी होता है।

उद्घाटन अवसर पर एनसीसी के भूतपूर्व ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजोय
घोष संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ शशांक शेखर, बी.यू एडवेंचर सेल इंचार्ज मुकेश शर्मा, के द्वारा किया गया इस अवसर पर टीचिंग फैकल्टी दीपक कुशवाहा, डॉ सरिता कुशवाहा, सुमित पटेल ,अक्षय लोधी, डॉ पूनम सिंह डॉ चंद्रकांत उईके उपस्थित आगामी दिवस एडवेंचर एक्टिविटी के साथ बर्ड वाचिंग यूनिवर्सिटी परिसर मे की जाएंगी।