देश
राज्यपाल ने सतना कलेक्टर को किया सम्मानित,झंडा दिवस पर लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहण करने पर

झंडा दिवस पर लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहण करने पर राज्यपाल ने सतना कलेक्टर को किया सम्मानित,गौरतलब है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के लिए सतना जिले का लक्ष्य 7 लाख 16 हजार रुपये निर्धारित किया गया था, जबकि जिले ने 11 लाख 81 हजार 452 रुपये की उल्लेखनीय राशि एकत्र कर सैनिक कल्याण के लिए योगदान दिया।इस मौके पर सतना कलेक्टर की अनुपस्थिति में यह सम्मान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी (से.नि.) ने प्राप्त किया।