Blackout Mock Drill का आयोजन भोपाल के रेज़िडेंट डॉक्टर्स संगठन ने निर्देशक श्री अजय सिंह के संयोजन से आम नागरिकों और मरीज़ों के परिजनों के लिए CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया

आज दिनांक 7.5.2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में Blackout Mock Drill का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन की तत्परता और जागरूकता को बढ़ाना है ।
इसी क्रम में, एम्स भोपाल के रेज़िडेंट डॉक्टर्स संगठन ने निर्देशक श्री अजय सिंह के संयोजन से आम नागरिकों और मरीज़ों के परिजनों के लिए CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति — चाहे वह युद्ध हो या प्राकृतिक आपदा हो — में किसी की सांस रुकने, दिल की धड़कन बंद होने पर, CPR देने की तकनीक आमजन को सीखना था। CPR ही वह तकनीक है जो बिना किसी उपकरण के भी अगर सही समय पर दिया जाए तो 10 में से 7 लोगों की जान बचा सकती है।

इस सत्र में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय मंडलोई के नेतृत्व में आम जन को निम्न बिंदुओं को ध्यान रखते हुए सीपीआर देने का सरल तरीका सिखाया गया :
• CPR कैसे दें?
• कब देना चाहिए?
• किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
इस सत्र को एम्स भोपाल के 6 अलग-अलग जगह पर आयोजित किया गया जिसमें 500 से 600 लोगों को सीपीआर देने की तकनीक सिखाई गई ।
इस आयोजन का उद्देश्य हर नागरिक “ब्लैकआउट रेडी” ही नहीं, बल्कि “लाइफसेवर रेडी” भी बनाना था।
