योग सतत जीवन शैली की कुंजी – डॉ. (श्रीमती) .कमर तलत,शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी, दुर्ग

योग सतत जीवन शैली की कुंजी – डॉ. (श्रीमती) .कमर तलत
आज शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी, दुर्ग में आई.एन.आ.े के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग अभ्यास का कार्यक्रम महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) .कमर तलत के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री शत्रुघ्न लाल साहू (पतंजलि योगपीठ) एवं आई.एन.ओ. के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. ए. एन. शर्मा तथा महाविद्यालय प्राध्यापक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वर्तमान वष केें थीम एवं भारत सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल अंतर्गत योग का अभ्यास शिक्षक एवं छात्रो ने किया । तत्पश्चात प्राचार्य ने ‘‘योग को सतत जीवन शैली की कुंजी‘‘ से संबोधित कर व्यक्ति परिवार एवं समाज के सभी को योग से जोड़ने एवं अभ्यास हेतु प्रेरित किया ।
आज के सामूहिक योगाभ्यास में महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी एवं प्राध्यापक के अतिरिक्त भूतपूर्व विद्यार्थी, सभी एकत्र हुए।

योगाभ्यास के बाद ‘‘नियमित योग की प्रतिबद्धता हेतु सभी उपस्थित प्रतिभागी यथा:- डॉ. आशा दीवान, श्रीमती अन्नपूर्णा महतो, डॉ. संगीता देवी शर्मा, श्री. भागवत कुर्रे, श्री. मोहित कुमार, डॉ. मनीषा ठाकुर, श्री. सूरज देशमुख, मोहनीष ताम्रकार, गोपेंद्र सिंह राजपूत एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीयो ने शपथ लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रªगान के साथ हुआ एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरनाथ शर्मा द्वारा किया गया।
