रेवाडिह वार्ड के कोडापे परिवार की दो प्रतिभाशाली बहनें सिंगापुर में आयोजित एन बी ए राइजिंग स्टार आमंत्रण, बास्केटबाॅल प्रतियोगिता मेंदिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी ।

रेवाडिह वार्ड की दो बहनें अदिति और अंजली कोडपे सिंगापुर में आयोजित एन बी ए राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
अंजली कोडापे टीम की कप्तान होगी ।


यह प्रतियोगिता 24 से 29 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने जा रही है।
यह टूर्नामेंट एनबीए सिंगापुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता हेतु एशिया प्रशांत देशों से 12 लड़कों और 12 लड़कियों की हाई स्कूल टीम को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, मंगोलिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और राष्ट्रीय ए डिवीजन विजेता टीम की सर्वश्रेष्ठ हाई स्कूल टीम को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एशिया पैसिफिक क्षेत्र की 12-12 देशों की सर्वश्रेष्ठ हाईस्कूल की बालक बालिका टीम भाग ले रही है। यह राजनांदगांव और छतीसगढ प्रदेश के लिए गर्व का पल है कि राजनांदगांव दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है । उन्होंने बताया कि
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम जूनियर आयु वर्ग की विजेता टीम है। इसके अतिरिक्त डी पी एस की टीम 2024-25 में दिल्ली में एन बी ए द्वारा आयोजित 3×3 इंटर स्कूल टूर्नामेंट की उपविजेता एवं भुनेश्वर में आयोजित 3×3 टूर्नामेंट विजेता भी रही है। इसके अतिरिक्त डीपीएस राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम 2024-25 में इंदौर मे आयोजित सी बी एस ई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं कटक में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर की स्वर्ण पदक विजेता है। डीपीएस की टीम एकमात्र टीम है जिसने विगत वर्ष चैन्नई में आयोजित स्कूल नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमों को परास्त कर कांस्य पदक भी जीता था। इन सभी प्रतियोगिताओं में इन दोनों बहनों का अहम योगदान है ।
दोनों बहनें पूर्व माध्यमिक शाला रेवाडिह में अध्ययनरत थी। यहीं अभ्यास के दौरान इनकी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं राधा राव ने पहचाना और इन्हें निःशुल्क सभी सुविधाएं उपलब्ध करा कर नियमित अभ्यास कराया । और इसके पश्चात इन्हें युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करायी । उनकी प्रतिमा के कारण वे साई में भी चयनित हूई ।उसके पश्चात इन दोनों बहनों को दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा अपने स्कूल में निःशुल्क प्रवेश दिया गया। अभी दोनों बहने सर्वज्ञ राव बास्केटबाल एकेडमी में नियमित अभ्यास करती है दोनों बहने अभी अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं राधा राव के घर पर रहती है और इनका समस्त व्यय राव दंपत्ति द्वारा किया जाता है । वे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रेवाडिह के मैदान में अभ्यास करती है। वे छः बहने है और इनकी माता कुमारी बाई कोडापे लोगो के घर में काम करके अपनी और अपने परिवार की आजीविका चलाती है। इनके पिता भवर सिंह कोडापे ड्राइवर है।दोनों ही बहने कई राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण,रजत पदक एवं कांस्य पदक जीत चुकी है।
रेवाडिह वार्ड की यह पहली बालिका खिलाड़ी होंगे जो विदेश में अपने खेल का जोहर दिखाएंगी।
सिंगापुर में भाग लेने जा रही टीम के मुख्य कोच कालवा राजेशवर राव जबकि कालवा राधा राव (कोच) हैं।
इन दोनों बहनों की इन उपलब्धियों पर महापौर मधुसूदन यादव , शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवाडिह के प्रधान पाठक अनुप राम कंवर
पार्षद श्रीमती बीना ध्रुव , पूर्व पार्षद
मुकेश ध्रुव, पूर्व पार्षद,गामेन्द्र नेताम
भानुप्रताप साहु,
अनिल कौशिक, संजु मिश्रा सहित शाला विकास समिति के सभी सदस्यों, वार्ड के गणमान्य नागरिकों एवं खिलाड़ियों ने बधाईयाँ दी है