अपराध
भोपाल: देहात पुलिस की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 9 डंपर और एक पोकलेन जब्त

भोपाल देहात में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इतखेड़ी थाना पुलिस ने छापा मारकर मौके से 9 डंपर और एक पोकलेन मशीन को जप्त किया है। यह खनन वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से चल रहा था।

सूत्रों की मानें तो इस अवैध धंधे में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है, जिसके चलते लंबे समय से खनन का खेल बेधड़क चल रहा था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम ने दबिश दी और खनन सामग्री सहित भारी वाहन जब्त कर लिए।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। जल्द ही इस मामले में और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।