प्रो. खेम सिंह डेहरिया ने अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय का सौंपा चार्ज प्रोफेसर राजीव वर्मा को

प्रो. खेम सिंह डेहरिया ने अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय का कॉल गुरु का चार्ज प्रोफेसर राजीव वर्मा को सौप दीया

30 जुलाई को अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल में कुलगुरु पद का कार्यभार परिवर्तन हो गया हैं
वर्तमान कुलगुरु प्रोफेसर खेम सिंह डेहरिया ने आज अपने कार्यकाल की समाप्ति पर कुलगुरु का चार्ज प्रोफेसर राजीव वर्मा को सौंप दिया है।
प्रोफेसर वर्मा को यह कार्यभार अंतरिम रूप से सौंपा गया है, जब तक नव-नियुक्त कुलगुरु प्रोफेसर देव आनंद हिंडोलिया 1 अगस्त से पदभार ग्रहण नहीं कर लेते।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में ही आदेश जारी कर दिया गया था, जिसमें प्रो. हिंडोलिया की नियुक्ति की औपचारिक पुष्टि की गई थी।
जब तक हिंडोलिया जी अपना कार्यभार नहीं ग्रहण करते तब तक हिंदी विश्वविद्यालय के कुल गुरु राजीव वर्मा होंगे आदेश जारी.