दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका टीम ने सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने कटक में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर II बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।

फायनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की सब जुनियर बालिका टीम ने मदर पब्लिक स्कूल भूबनेश्वर को 33-07 अंको से परास्त किया ।
सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने में लक्ष्मी पत सिंधानिया स्कूल कलकत्ता की टीम को 21-07 अंको से परास्त किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि स्कूल की ओर से दर्शना भट्टाचारजी,पावनी कोडापे, सुरूचि टोप्पो, तिक्षा कंवर, गुरकीरत कौर, आयशा शुक्ला एवं मिनाक्षी नायक, शगुन एवं डिम्पल बैरवा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम को विजयी होने में सहभागिता निभाई। टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव ,राधा राव,सहायक कोच मोहन साहुएवं मेनेजर फुलमत नेताम है। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका 14 वर्ष से कम उम्र एवं 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की टीमें रेवाडी हरियाणा मे आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी।