बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईटी), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में “भविष्य की तकनीकों पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईटी), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में “Recent Trends and Emerging Technologies in Wireless Communication” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला (28-29 अगस्त 2025) का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला पीएम-उषा योजना के अंतर्गत सैड मैप के सहयोग से आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूनम सिन्हा, विभागाध्यक्ष ईसी विभाग ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. जैन (संरक्षक) के करकमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर प्रो. नीरज गौर, निदेशक यूआईटी (अध्यक्ष), डॉ. विपिन व्यास, पीएम-उषा नोडल अधिकारी, डॉ. रेखा खंडिया एवं डॉ. अरुण गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यशाला के पहले दिन विशेषज्ञ व्याख्यानों का आयोजन हुआ। इसमें ड्रोन तकनीक और वायरलेस संचार विषय पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।प्रो. एस.के. जैन (एसजीएसआईटीएस, इंदौर) ने ड्रोन तकनीक पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
प्रो. संगीता नखाते (एमएएनआईटी, भोपाल) ने वायरलेस कम्युनिकेशन के नवीनतम पहलुओं पर प्रकाश डाला।
सत्र के दौरान प्रतिभागियों को एयर कमोडोर राजीव मित्तल, वीएसएम (भारतीय वायुसेना के वेटरन) द्वारा ड्रोन एवं वायरलेस संचार की लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन एवं हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गई। प्रतिभागियों की जिज्ञासा से ये सत्र प्रश्नोत्तर राउंड में बदलकर अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बन गया।
दूसरे दिन भी विशेषज्ञ व्याख्यानों और प्रायोगिक प्रशिक्षण का आयोजन होगा तथा समापन अवसर पर वैलेक्ट्री फंक्शन आयोजित किया जाएगा।