दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने महेंद्रगढ़ में दिनांक 9-13 सितम्बर तक आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

पिछले कई वर्षों की विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।
महेंद्रगढ़ ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने महेंद्रगढ़ में दिनांक 9-13 सितम्बर तक आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।
फायनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने गुरूनानक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ को 83-46 पांइट से परास्त किया ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल पिछले कई वर्षों से इस प्रतियोगिता की विजेता टीम है।
अपने पहले लीग मैच में गुरूनानक मिशन स्कूल पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश की टीम को 21-07 अंको से ,दुसरे लीग मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल हैदराबाद को 30-17 अंको से परास्त किया ,तिसरे लीग मैच में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल निमच को 47-20 अंको से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।
क्वार्टर फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने डी ए वी लुधियाना को 37-7 अंको से ,सेमीफाइनल में एपेक्स स्कूल दिल्ली को 61-34 अंको से परास्त कर फायनल में पहुंची।
फायनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने गुरूनानक स्कूल चंडीगढ़ को 83-46 से परास्त कर स्वर्ण पदक जीता ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल इस प्रतियोगिता की विजेता टीम स्कूल गेम्स फेडरेशन के नेशनल में सिधे भाग लेगी।
कोडापे ,काम्या झा ,सोफी सिका ,अंजनी ,आर्या विजय अवारे ,कैथरिना नजारथ, नंदनी माधो प्रधान ,मुग्धा राजगुरू,एवं सौम्या पांडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव ,सहायक कोच कुशल रजक, एवं मेनेजर फुलमत नेताम थी।
टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर टीम उनके प्रशिक्षक को बधाईयाँ दी गई ।
