मंडी बोर्ड की महत्वपूर्ण योजना ई-मंडी तथा एमपी फार्म गेट ऐप को मिला प्रतिष्ठित स्कोच (SKOCH) अवार्ड-2025

आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर के सिल्वर ओक हॉल में प्रतिष्ठित स्कोच (SKOCH) अवार्ड 2025 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा प्रवृत्त ई-मंडी एप को (skoch gold)तथा एमपी फार्म गेट एप को(skoch silver) दिया गया।
दोनों एप्लीकेशन NIC भोपाल द्वारा विकसित की गई है।
पुरस्कार प्रोफ़ेसर एस महेंद्र देव अध्यक्ष प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद,श्री एन के सिंह अध्यक्ष 15वे वित्त आयोग भारत सरकार , डॉ पिंकी आनंद वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, डॉ एम रामचंद्रन पूर्व सचिव भारत सरकार तथा श्री समीर कोचर अध्यक्ष स्कॉच ग्रुप के कर कमलों द्वारा दिया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उक्त पुरस्कार प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर श्री मुशर्रफ सुल्तान वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी भोपाल, श्री योगेश नागले सहायक संचालक मंडी बोर्ड भोपाल तथा डॉ निरंजन सिंह द्वारा ग्रहण किया गया।
ई-मंडी एप्लीकेशन :- यह एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है। मंडी प्रांगण में प्रवेश से लेकर नीलामी, तौल‚ भुगतान तथा अनुज्ञा की कार्यवाही का रियल टाइम कंप्यूटराइजेशन है। ई-मंडी योजना प्रदेश की सभी 259 मंडियों में क्रियाशील है‚ वर्तमान तक 32 लाख से अधिक कृषक योजना से सीधे जुड़कर लाभ ले रहे हैं।
एमपी फार्म गेट ऐप:- एक एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन है‚ जिसे किसान अपने एंड्राइड मोबाइल पर निशुल्क डाउनलोड कर अपने दाम पर अपने घर, खलियान, गोदाम से अपनी कृषि उपज को बेचने में सक्षम हुआ है। किसानों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने वाला पूरे भारत में मध्य प्रदेश इकलौता राज्य है। उक्त एप का उपयोग कर 8.5 लाख से अधिक कृषकों द्वारा 8.5 लाख मेट्रिक टन से अधिक विभिन्न कृषि उपज विक्रय की गई है।
