बागसेमिनिया क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल प्लाजा मैन रोड पर एक मोबाइल शॉप में चोरों ने सुबह-सुबह चोरी की परंतु रहवासियों की सूझबूझ से चोर को पकड़ लिया गया और डायल 112 के माध्यम से उसे थाने भेजा

थाना बागसेमिनिया क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल प्लाजा मैन रोड पर एक मोबाइल शॉप में चोरों ने सुबह-सुबह चोरी की परंतु रहवासियों की सूझबूझ से चोर को पकड़ लिया गया और डायल 112 के माध्यम से उसे थाने भेजा गया उस के पास से एक कटर भी बरामद हुआ है
वही हम आपकोबता दे की महेश कुमार कीमोबाइल की शॉप है
और उनके द्वारा हमें बताया गया की 27000 रुपए के आसपास का सामान चोरी हुआ है और कुछ मोबाइल भी लेकर गए हैं और उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया है आरोपी हिरदेश गौतम पुरानी बस्ती में रहता है को पकड़ लिया गया है और वह कहरः था की सागर पब्लिक स्कूल में ड्राइवर है थाना बगसेमानिया में उससे पूछताछ की जा रही है और भी चोरी की घटना सामने आ सकती है एस आई कुमरे जांच स्थान पर पहुंचे , पर बड़ा सवाल चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही थाना छेत्र में