-5000 रु की राशि लेते हैं पव्ड के कमलेश मालवीय सहायक ग्रेड. तीन (बड़े बाबू) लोक निर्माण विभाग न्यू भोपाल डिवीजन को लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप कार्यवाह

*पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशये पर भोपाल लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही :-
आवेदक – श्री दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा पिता महादेव विश्वकर्मा उम्र 63वर्ष निवासी मकान नंबर 24अवधपुरी खजूरीकला भोपाल । सेवानिवृत कुशलकर्मी लोक निर्माण विभाग उप संभाग 2 भोपाल
आरोपी- श्री कमलेश मालवीय पिता शंकरलाल मालवीय उम्र 50वर्ष पद सहायक ग्रेड. तीन (बड़े बाबू) लोक निर्माण विभाग न्यू भोपाल डिवीजन
घटना दिनांक–26.09.2025
ट्रैप राशि -5000 रु (पांच हजार रु)
घटनास्थल- झरनेश्वर मंदिर के सामने तिराहा ,12दफ्तर के पास भोपाल
विवरण -आवेदक 31,08,2025को लोक निर्माण विभाग उप संभाग 2 से वेल्डर के पद से सेवानिवृत हुआ है।सेवानिवृति के पश्चात मिलने वाले स्वतवों एवं उपादानों के भुगतान के लिये आरोपी कमलेश मालवीय सहायक ग्रेड 3 लोक निर्माण विभाग न्यू भोपाल डिवीजन आवेदक से ₹10000 रुपयों की रिश्वत मांग रहा था। सत्यापन उपरांत आज दिनांक 26,09,2025 को आरोपी कमलेश मालवीय को आवेदक से ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
*ट्रेप दल सदस्य- निरीक्षक रजनी तिवारी,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल,आरक्षक मुकेश परमार,सतेंद्र बहादुर सिंह,रविन्द्र कुमार शर्मा ,चैतन्य प्रताप सिंह
