17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव की तैयारियां सर्व विश्वकर्मा समाज समिति ने पूर्ण

सर्व विश्वकर्मा समाज समिति भोपाल की 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव की तैयारियां पूर्ण

17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव को लेकर आज जीपी विश्वकर्मा मुख्य संयोजक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। 17 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से इमामी गेट स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में होगा ।

भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त सहसंयोजक झांकियां लेकर उपस्थित होंगे . भोपाल में कार्यरत लगभग 25 समितियां इस आयोजन में भाग लेंगी. आयोजन में भगवान विश्वकर्मा जी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, निगम सभापति श्री किशन सूर्यवंशी तथा सामाजिक पार्षद श्रीमती ममता मनोज विश्वकर्मा एवं श्रीमती रीता जगदीश विश्वकर्मा सहित सभी पार्टी के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे से भव्य चल समारोह का शुभारंभ होगा जो बस स्टैंड होते हुए छोला दशहरा मैदान पर समापन होगा। कार्यक्रम में लगभग 3000 लोग भाग लेंगे। इस बैठक में जिला अध्यक्ष भोपाल श्री प्रवीण विश्वकर्मा जी का जन्म दिवस भी मनाया गया।
उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद विश्वकर्मा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज विश्वकर्मा द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हरीश विश्वकर्मा एवं बलराम विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
