लोकायुक्त ने सहा0ग्रेड-3 (नाजिर) पदस्थ तहसील कार्यालय अमानगंज ज़िला पन्ना, आरोपी इकबाल मोहम्मद को 2000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही:-
ट्रैप दिनांक – 24-07-25
आवेदक :_ सुदामा प्रसाद दुबे पिता रामेश्वर प्रसाद दुबे उम्र 55 साल पद भृत्य , पदस्थ तहसील कार्यालय अमानगंज जिला पन्ना
आरोपी — इकबाल मोहम्मद पिता स्व. लाल मोहम्मद उम्र 46 सहा0ग्रेड-3 (नाजिर) पदस्थ तहसील कार्यालय अमानगंज ज़िला पन्ना
घटनास्थल – नाजिर कक्ष तहसील कार्यालय अमानगंज जिला पन्ना
रिश्वत राशि-2000/- रुपये।
विवरण:_ आरोपी द्वारा आवेदक के चिकित्सीय अवकाश का वेतन निकालने एवं उसे अर्जित अवकाश में समायोजित करने एवं जीपीएफ निकालने के एवज में 5000 रुपये रिश्वत रुपये की मांग की गयी थी , और आवेदन सत्यापन के दौरान आरोपी ने आवेदक से 2000 रुपए लेने को सहमत हो गया आरोपी को आज दिनांक 24/07/25 को नाजिर कक्ष तहसील कार्यालय अमानगंज जिला पन्ना में लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत राशि 2000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया ।अग्रिम कार्यवाही जारी है ।
ट्रैपकर्ता :- निरीक्षक कमल सिंह उईके
ट्रेप दल सदस्य – निरीक्षक रंजीत सिंह तथा लोकायुक्त स्टाफ सागर
नोट– सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है ।
