ELC मैं हो रही अनियमितताओं को लेकर संस्था के सदस्य हुए फिर एकजुट

ELC में हो रही अनिमिताओ को लेकर संस्था के लोग हुए फिर से एक जूट
ELC के अधिकारियों का अनिमिताओ व विवादो से गहरा नाता हैं जिसके चलते सर्वोपरि मान लिया हैं शासन प्रशासन का डर खत्म हो गया आलम ये हैं कि हाई कोर्ट के आदेश को भी नही मानते ELC के पदाधिकारी , वही हम आपको बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सीट का मोह इतना है कि सीट उनसे छूट नहीं रही, नागपुर और सागर से समाज के सदस्यों के द्वारा आज छिंदवाड़ा में एकजुट होकर कलेक्टर छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। सदस्य टी.आर स्टैंनली ने बताया कि किस प्रकार से ELC के जो पदाधिकारी हैं
जिसमें
बिशप सुरेंद्र कुमार सुक्का,
अनिल मार्टिन अर्च डिकन (उपाध्यक्ष),
सचिव बृजेश
अशोक चौक से कोषाध्यक्ष, के खिलाफ ELC के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है
ELC के सदस्यों ने आज बता दिया कि इन सभी पदाधिकारियों के द्वारा कितनी गंभीर अनियमितता की गई है
#ELC
#चर्च
#छिंदवाड़ा